Skip to main content

BADLE 1GB MEMORY KO 2GB ME/बदले 1GB मेमोरी को 2GB में


मेमोरी कार्ड का यूज आजकल अधिकतर गैजेट्स में हो रहा है। चाहे वह मोबाइल हो, टैब हो या फिर एमपी 3
डिवाइस सभी में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। क्या आप भी अपने 1GB वाले मेमोरी कार्ड की क्षमता 2GB करना चाहते हैं, यदि हां तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। बात करते हैं ऐसे ही कुछ स्टेप की जिनसे आपके मेमोरी कार्ड की क्षमता 1GB से 2GB तक हो सकती है। इन स्‍टेप को फॉलो करने के बाद आपके 1GB के मेमोरी कार्ड में 2GB तक का डाटा सेव किया जा सकता है।

मेमोरी कार्ड की क्षमता बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले मेमोरी कार्ड को पीसी या फिर लैपटॉप में अटैच करना होगा। अब यदि मेमोरी कार्ड में कोई डाटा सेव है तो उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लें। मेमोरी कार्ड खाली होने पर अपने पीसी में स्‍काइमेडी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें। सॉफ्टवेयर के पीसी में इंस्टॉल होने के बाद यह विंडो में खुद-ब-खुद ओपेन हो जाएगा। अब आपको इसमें फिक्‍स और कैसिंल दो ऑप्‍श्‍ान मिलेंगे।


सॉफ्टवेयर के पैनल में आपको एक ब्राउज करने का ऑप्‍श्‍ान मिलेगा, इसमें मेमोरी कार्ड को ब्राउज कर दें। इसके बाद फिक्‍स ऑप्‍शन पर क्लिक करें। मेमोरी कार्ड को सलेक्ट करते वक्‍त आपके मेमोरी कार्ड में 955 MB साइज शो करेगा, इसका मतलब साफ है कि आपने 1 GB का कार्ड लगाया हुआ है। फिक्‍सिंग का प्रोसेस पूरा होने के बाद ऐप्लीकेशन में मेमोरी कार्ड को अनप्‍लग करने का ऑप्‍शन आएगा। मेमोरी कार्ड को निकाल कर एक बार फिर से लगा दें। अब यह आपके मेमोरी कार्ड को 2GB का शो करेगा।

मेमोरी कार्ड की क्षमता 1GB से बढ़ाकर 2GB करने का प्रोसेस तो आपने जान लिया। शायद आपके दिमाग में भी यह आया हो कि आखिर स्‍काइमेडी सॉफ्टवेयर किस तरह काम करता है कि 1GB मेमोरी बढ़ाकर 2GB तक हो जाती है। दरअसल स्‍काइमेडी को मेन फंक्‍शन यह है कि ये डॉटा को कंप्रेस करना का काम करता है। जिससे 2GB तक का मैटर 1GB वाली मेमोरी कार्ड में एडजस्ट हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

facebook se photo kese download kare/फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें

दुनिया भर के युवाओं की सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट facebook में रोज हजारों फोटो और स्‍टेट्स  अपडेट किए जाते हैं। अगर देखा जाए तो फेसबुक एक तरह से मिनी एलबम बन गई  है जिसमें ढेर सारी फोटो सेव रहती है। लेकिन अगर इन फोटो को आप कहीं सेव करना चाहें तो इसके लिए आपको एक एक करके सारी फोटो सेव करनी पड़ेगी लेकिन दोस्‍तों इसमें काफी समय बर्बाद होगा। मै आपको एक ऐसी ट्रिक बातता हूं जिसकी मदद से आप एक ही बार में अपने फेसबुक में सेव सारी फोटो सेव कर सकते हैं। ये भी पढ़ें :  एक साथ सभी facebook friends मैसेज कैसे भेजें  No-1    सबसे पहले जिस फोटो को download करना चहितो हो। उस फोटो के ऊपर क्लिक करें।  1.  नीचे Options  पर क्लिक करें  2. अब Download के option पर क्लिक करदें।  इस तरह आपकी फोटो डाउनलोड  जायेगी।  दूसरा तरीक़ा- सभी  photo एक साथ कैसे download करते हैं। No-1   1. सबसे पहले  www.picknzip.com  पर जाएँ।  2. अब Right साइड में Facebook D...

अपने ब्लॉग की थीम कैसे बदलें

इस पोस्ट में सीखेंगे की  ब्लॉग की कैसे बदलते हैं  नीचे  बताई  गई  स्टेप को फॉलो करें।   No-1   सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।  No-2    अब Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें   No-3   Backup/Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें   No- 4    अब अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेना चाहते हैं तो download Theme पर क्लिक करें।   No-5    अब  Choose File  के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डाउनलोड की हुई थीम को चुने।   No-6    अब Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।  अब आपकी थीम सफलतापूर्वक बदल चुकी अगर ये पोस्ट पसंद आये तो share  जरूर करें और