Skip to main content

Bina internet ke kese buk kare relway tickit/बिना इंटरनेट के कैसे बुक करें रेलवे टिकट

अब आपको रेलवे टिकट बुक कराने के लिए लंबी-चौड़ी लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। 1 जुलाई, 2013 से आईआरसीटीसी ने रेलवे टिकट बुक करने के लिए एसएमएस सेवा की 

शुरूआत की है। इसके लिए किसी खास स्मार्टफोन की कोई जरूरत नहीं है। आप एसएमएस भेजने वाले साधारण मोबाइल फोन के ‌जरिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। 

कैसे बनाए एसएमएस से टिकट
१.सबसे पहले अपने मोबाइल में RAIL टाइप करके 5676714 भेजें। 

२.इसके बाद नॉमर्ल रेलवे टिकट बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें START irctc user id (जो आईडी आप आईआरसीटीसी वेब साइट पर इस्तेमाल करते हैं) और इसको 5676714 पर भेज दें।

३.तत्काल रेलवे टिकट बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें TATKAL irctc user id और इसको 5676714 पर भेज दें।

४.इसके बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करें BOOK frmStnCode,ToStnCode,DDMMYY,TrnNo,Class,PsngrName1,Age1,M/F,PsngrName2,Age2,M/F,PsngrName3,Age3,M/F,PsngrName4,Age4,M/F) और 5676714 पर भेज दें।

६.इसके बाद आपको जवाब में यात्रा किराए सहित सीट्स की उपलब्‍धता की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। 

एसएमएस के जरिए टिकट रद्द करने का तरीका

आप एसएमएस के जरिए आसानी से रेलवे टिकट रद्द भी सकते हैं। आप एक पीएनआर वाले टिकट के सभी या फिर एक-दो यात्रियों के टिकट केंसिल कर सकते हैं।

मान ‌लिजिए आपको किंही दो व्यक्तियों का टिकट रद्द करना है तो निम्न स्टेप पूरे करें।

CANCEL PNR_no.,PsngrSr.Nos. और 5676714 पर एसएमएस कर दें।

यहां आपको पीएनआर नंबर के साथ पैसेंजर सीरियल नंबर लिखना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पूरा टिकट रद्द हो जाएगा।

इस तरह आप इस ‌एसएमएस सर्विस के जरिए पीएनआर स्टेट्स, ट्रेन नंबर, स्टेशन कार्ड वगैराह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

facebook se photo kese download kare/फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें

दुनिया भर के युवाओं की सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट facebook में रोज हजारों फोटो और स्‍टेट्स  अपडेट किए जाते हैं। अगर देखा जाए तो फेसबुक एक तरह से मिनी एलबम बन गई  है जिसमें ढेर सारी फोटो सेव रहती है। लेकिन अगर इन फोटो को आप कहीं सेव करना चाहें तो इसके लिए आपको एक एक करके सारी फोटो सेव करनी पड़ेगी लेकिन दोस्‍तों इसमें काफी समय बर्बाद होगा। मै आपको एक ऐसी ट्रिक बातता हूं जिसकी मदद से आप एक ही बार में अपने फेसबुक में सेव सारी फोटो सेव कर सकते हैं। ये भी पढ़ें :  एक साथ सभी facebook friends मैसेज कैसे भेजें  No-1    सबसे पहले जिस फोटो को download करना चहितो हो। उस फोटो के ऊपर क्लिक करें।  1.  नीचे Options  पर क्लिक करें  2. अब Download के option पर क्लिक करदें।  इस तरह आपकी फोटो डाउनलोड  जायेगी।  दूसरा तरीक़ा- सभी  photo एक साथ कैसे download करते हैं। No-1   1. सबसे पहले  www.picknzip.com  पर जाएँ।  2. अब Right साइड में Facebook D...

free me blog ya website kaise banaye

अगर आप भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और आप सहनशील हैं तो Blogging आपके लिए सबसे  अच्छा ऑप्शन  हो सकता है. Blogging में आप किसी भी Topic पर अपने Ideas लिखकर और ज्यादा Traffic होने पर आप अपने ब्लॉग  को Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. आपको तो पता ही होगा कि आज कल कई ऐसे Bloggers हैं जो अपने ब्लॉग से प्रति महीने लाखों रुपए कमा भी  रहे हैं. Blogging से आप भी पैसा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. आपको एक  New Blog से Earn करने में Maximum, 3-4 Months लगेगा, लेकिन इस बीच आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ सकती हैं! याद रखिए, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और Same Blogging में भी लागू होता है, आप जितनी मेहनत करोगे उतनी ही आपकी Earning होगी. Blogging क्या है? ब्लॉग एक प्रकार का platform है जिस पर आप किसी भी विषय पर अपने आर्टिकल  लिख कर पब्लिश कर  सकते हैं न केवल विशेष विषय पर बल्कि आपके अपने Personal interests, daily routine पर भी पोस्ट लिख कर पोस्ट पोस्ट कर सकते हो....