अब तक आप मोबाइल पर अपने रुचि और मजे के लिए गेम खेलते होंगे। लेकिन अब मौका है, मोबाइल पर गेम खेलकर पैसा कमाने की। अगर आपका हाथ मोबाइल गेम में साफ है तो तैयार हो जाइए। पैसे देने का दावा एक वेबसाइट कर रही हैं, जिसका नाम, 'येपैसा डॉट कॉम' है।
वेबसाइट के मुताबिक जो कोई यहां से मोबाइए ऐप डाउनलोड करके गेम खेलेगा उसे न केवल मनोरंजन, बल्कि फ्री मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट, शॉपिंग, पिज्जा और कॉफी जैसी चीजें भी ऑफर के तौर पर दी जाएंगी।
राजस्थान के जयपुर से संचालित होने वाली इस वेबसाइट पर सुडुको, क्रासवर्ड, नटहंट (फिजीक्स पजल), फरू, बॉल इन द होल (पजल), पैराजंपर, गोस्ट स्मैशर क्रास माइंड्स जैसे रोचक गेम के ऐप हैं।
apps download karne ke liye (क्लिक करें)
Comments
Post a Comment