TOP 10 SEARCH ENGINE HINDI
Google के बारे मे हम सभी जानते हैं। Google एक सर्च इंजन है। यानि गूगल हमे Desired data को सर्च करने मे मदद करता है। आपको गूगल के बारे मे अधिक बताने की जरुरत नहीं है। लेकिन गूगल की तरह और भी कई search engine हैं। इस Post में हम आपको Google के अलावा 10 Most search engine के बारे मे बताने वाले हैं
1. GOOGLE
Google के बारे मे आपको कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। आप इसके बारे मे पहले से ही बहुत कुछ जानते हैं। एक Report के अनुसार 64% यूजर केवल Google search engine के द्वारा आते हैं। जबकि 21 प्रतिशत यूजर Bing आदि से आते हैं।और Mobile, Tablet आदि के द्वारा सर्च किये जाने वाले यूजर के मार्केट पर गूगल का 89% कब्जा है।
2. BING
यह Microsoft’s का seach engine है लेकिन अब यह अधिक Popular नहीं है। और इसके द्वारा दिखाए Result Google जितने Accurate भी नहीं होते हैं। आप इसका प्रयोग कर देख सकते हैं।
3. YAHOO
October 2011 के बाद से Yahoo और bing दोनों एक ही हो चुके हैं। दोनों के बीच समझोता हो गया है। कोई समय था जब Yahoo और bing काफी Powerful search engine थे लेकिन अब Google सबसे best search engine है। Yahoo Popular, Email Provider भी है।
4. ASK.COM
Ask.com वैसे एक क्यूसन ऑनसर Search engine है इस पर कुछ User प्रश्न करते हैं तो अन्य दूसरे User उनका उत्तर देते हैं। इस पर Search Function भी मौजूद है लेकिन result Google ,Yahoo से अच्छे नहीं आते हैं।
5. AOL.COM
यह पूरानें समय के अंदर काफी Famous Search Engine था । इसके अंदर कुछ Famous Site भी हैं ngadget.com, techchrunch.com and the huffingtonpost.com. आदि
6. BAIDU
यह search engine को सन 2000 ई के अंदर बनाया गया था । यह China के अंदर काफी Famous Search Engine है। Wikipedia के अनुसार इस सर्च इंजन की रेंक 4 है
7. WOLFRAMALPHA
यह दूसरे प्रकार का search engine है जोकि किसी टॉपिक पर Facts and Data उपलब्ध करवाता है। यहां पर आपको कई प्रकार का Data मिल जाता है जैसे Life, science, math, education web and computer आदि से जुड़े डेटा
8. CHACHA.COM
यह भी Most Popular Search Engine है। US के अंदर इसकी Alexa Rank 297 है। यह भी एक क्यूसन ऑनसर Search Engine है आप यहां पर कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं आपको उसका उत्तर मिल जाता है। जैसे आप search करेंगे कि Most Popular search engine कौनसा है तो आपको उतर मिलेगा गूगल Most Popular search engine है।
9. DUCKDUCKGO.COM
यह भी एक काफी अच्छा search engine है। आप इस search engine के अंदर भी Google की तरह ही search कर सकते हैं। यहां पर आप video,News आदि भी search कर सकते हैं। लेकिन Hindi के अंदर आप इस search engine पर कुछ अच्छा Search नहीं कर सकते ।
10 .INTERNET ARCHIVE
यह search engine donation से चलता है। वैसे यह काफी यूजफुल Tools है आपको यहां पर विभिन्न प्रकार के webpage का collection मिल जाएगा । यानि यह search engine webpage का collection करता है।
वैसे और भी बहुत सारे नेट पर छोटे मोटे search engine हैं। लेकिन उन मेसे कुछ ही popular हैं। और अधिकतर websites के अंदर तो user सिर्फ Google से ही आते हैं। Yahoo जैसे search engine बहुत कम विजिटर visitor वेबसाइट को सेंड करते हैं। यदि आपका Blogger है तो आप यह जानते होंगे
- Get link
- X
- Other Apps
Labels
Search Engine
Labels:
Search Engine
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment