ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपकी साइट में आइकॉन होना बहुत जरूरी होता है। बिना फ़ेविकॉन के वेबसाइट या ब्लॉग का लुक बहुत बेकार लगता है साइट पर आइकॉन सेट करने से आपके पाठक और सर्च इंजन दोनों पसंद करते है। फ़ेविकॉन क्या है ? फ़ेविकॉन साइट की पहचान होता है और ये लोगो की तरह साइट के लिए जरूरी होता है। जब हम किसी साइट को ब्राउज़र में ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के ऊपर साइट में साइट के नाम के साथ दिखाई देता है। इस को साइट फ़ेविकॉन कहते हैं। ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं। No-1 सबसे पहले आप Blogger.om की साइट पर जाये और लॉगिन करें। No-2 अब Layout के ऑप्शन कर क्लिक करें। No-3 Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें। No-4 अब Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना फ़ेविकॉन चुने जो आपने बनाया है। No-5 अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करदें। इस तरह आपकी साइट में फ़ेविकॉन ऐड हो जायेगा अगर ये पोस्ट पसंद ...
Comments
Post a Comment