Skip to main content

अपने ब्लॉग की थीम कैसे बदलें


इस पोस्ट में सीखेंगे की  ब्लॉग की कैसे बदलते हैं 
नीचे  बताई  गई  स्टेप को फॉलो करें। 



 No-1  सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।

 No-2  अब Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 No-3  Backup/Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें 



 No- 4  अब अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेना चाहते हैं तो download Theme पर क्लिक करें। 

 No-5  अब  Choose File  के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डाउनलोड की हुई थीम को चुने। 

 No-6  अब Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अब आपकी थीम सफलतापूर्वक बदल चुकी अगर ये पोस्ट पसंद आये तो share  जरूर करें और

Comments

Popular posts from this blog

ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं

ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपकी साइट में आइकॉन होना बहुत जरूरी होता है। बिना फ़ेविकॉन के वेबसाइट या ब्लॉग का लुक बहुत बेकार लगता है साइट पर आइकॉन सेट करने से आपके पाठक और सर्च इंजन दोनों पसंद करते है। फ़ेविकॉन क्या है ? फ़ेविकॉन साइट की पहचान होता है और ये लोगो की तरह साइट के लिए जरूरी होता है। जब  हम किसी साइट को ब्राउज़र में ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के ऊपर साइट में साइट के नाम के साथ दिखाई देता है। इस को साइट फ़ेविकॉन कहते हैं। ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं। No-1 सबसे पहले आप Blogger.om की साइट पर जाये और लॉगिन करें। No-2   अब Layout के ऑप्शन कर क्लिक करें।  No-3   Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।  No-4   अब Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना फ़ेविकॉन चुने जो आपने बनाया है।  No-5   अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करदें।    इस तरह आपकी साइट में फ़ेविकॉन ऐड हो जायेगा अगर ये पोस्ट पसंद ...