Skip to main content

BADLE 1GB MEMORY KO 2GB ME/बदले 1GB मेमोरी को 2GB में


मेमोरी कार्ड का यूज आजकल अधिकतर गैजेट्स में हो रहा है। चाहे वह मोबाइल हो, टैब हो या फिर एमपी 3
डिवाइस सभी में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। क्या आप भी अपने 1GB वाले मेमोरी कार्ड की क्षमता 2GB करना चाहते हैं, यदि हां तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। बात करते हैं ऐसे ही कुछ स्टेप की जिनसे आपके मेमोरी कार्ड की क्षमता 1GB से 2GB तक हो सकती है। इन स्‍टेप को फॉलो करने के बाद आपके 1GB के मेमोरी कार्ड में 2GB तक का डाटा सेव किया जा सकता है।

मेमोरी कार्ड की क्षमता बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले मेमोरी कार्ड को पीसी या फिर लैपटॉप में अटैच करना होगा। अब यदि मेमोरी कार्ड में कोई डाटा सेव है तो उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लें। मेमोरी कार्ड खाली होने पर अपने पीसी में स्‍काइमेडी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें। सॉफ्टवेयर के पीसी में इंस्टॉल होने के बाद यह विंडो में खुद-ब-खुद ओपेन हो जाएगा। अब आपको इसमें फिक्‍स और कैसिंल दो ऑप्‍श्‍ान मिलेंगे।


सॉफ्टवेयर के पैनल में आपको एक ब्राउज करने का ऑप्‍श्‍ान मिलेगा, इसमें मेमोरी कार्ड को ब्राउज कर दें। इसके बाद फिक्‍स ऑप्‍शन पर क्लिक करें। मेमोरी कार्ड को सलेक्ट करते वक्‍त आपके मेमोरी कार्ड में 955 MB साइज शो करेगा, इसका मतलब साफ है कि आपने 1 GB का कार्ड लगाया हुआ है। फिक्‍सिंग का प्रोसेस पूरा होने के बाद ऐप्लीकेशन में मेमोरी कार्ड को अनप्‍लग करने का ऑप्‍शन आएगा। मेमोरी कार्ड को निकाल कर एक बार फिर से लगा दें। अब यह आपके मेमोरी कार्ड को 2GB का शो करेगा।

मेमोरी कार्ड की क्षमता 1GB से बढ़ाकर 2GB करने का प्रोसेस तो आपने जान लिया। शायद आपके दिमाग में भी यह आया हो कि आखिर स्‍काइमेडी सॉफ्टवेयर किस तरह काम करता है कि 1GB मेमोरी बढ़ाकर 2GB तक हो जाती है। दरअसल स्‍काइमेडी को मेन फंक्‍शन यह है कि ये डॉटा को कंप्रेस करना का काम करता है। जिससे 2GB तक का मैटर 1GB वाली मेमोरी कार्ड में एडजस्ट हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

एक साथ सभी facebook friends को message कैसे भेजते हैं/Ek sath sabi facebook frieds ko message kaise bheje

हेलो दोस्तों  आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की एक साथ सभी facebook friends को message कैसे भेजा जाता है इसकी जरुरत कब पड़ती जैसा की कोई तेवहार हो या सभी friends को कोई संदेस भेजना होता है तो चलये  दोस्तों  शुरू करते हैं नोट-आपके पास Chrome browser होना जरूरी है ! अगर आप mobile में का प्रयोग करते हैं तो अपने Browser को Decsktop mode पर कार्ले सबसे पहले अपने chrome browser को open करें  web address में लिखें  https://chrome.google.com/webstore अब आपको दायीं side में एक सर्च बॉक्स दिखेगा  अब सेर्च बॉक्स में toolkit for facebook लिख कर सर्च करें  अब आपके  सामने एक लिस्ट खुलेगी  इसमें सबसे ऊपर toolkit for facebook के सामने add to chrome पर क्लिक करदें  7.अब एक नोटिफिकेशन शो होगी इसमें आपको Add extension पर क्लिक करदेना है ! 8.अब आपका अप्लीकेशन Browser में Add हो गया है  अप्लीकेशन ओपन करने के लिए अप्लीकेशन की Icon पर    क्लिक करें! 9.जैसे ही Icon पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आजाएंगे   उसमें  Send Messages To          Multiple Facebook Friends वा

facebook se video kaise download kare/फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की  Facebook video kaise download karen होता क्या है की हम facebook पे video देखते होते हैं और कुछ video हमें विशेष लग जाती हैं जिनको हम download करना चाहते हैं  तो आज इस पोस्ट में बताऊंगा की फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें सबसे पहले जिस वीडियो को download करना चाहते हो उसका लिंक copy करलें। लिंक Copy कैसे करते हैं ? No-1  video पे माउस का Right बटन दबाएं।   अब Copy video URl at current time पर क्लिक करें।  अब आपके Video का URL Copy हो गया।  ये भी बढ़ें :   फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें एक साथ सभी facebook friends को message कैसे भेजते हैं No-2  अब  www.onlinevideoconverter.com   जायें  1. Convert a Video Link  पर क्लिक करें।  No-3  1. Past Link Here अपनी कॉपी की हुई link को past karen  2. अब Format पे क्लिक करें  3. अब आप Mp4  पे क्लिक करदें।  4. Start  के बटन पर क्लिक करें  कुछ सेकंड प्रोसेसिंग होगी।  No-4  अब Download के बटन पर क्लिक करदें  इस तरह आपकी Video