Skip to main content

TOP 10 SEARCH ENGINE LIST

TOP 10 SEARCH ENGINE HINDI



 

Google के बारे मे हम सभी जानते हैं। Google  एक सर्च इंजन है। यानि गूगल हमे Desired data को सर्च करने मे मदद करता है। आपको गूगल के बारे मे अधिक बताने की जरुरत नहीं है। लेकिन गूगल की तरह और भी कई search engine हैं। इस Post में  हम आपको Google के अलावा 10 Most  search engine  के बारे मे बताने वाले हैं 


 


1. GOOGLE





Google  के बारे मे आपको कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। आप इसके बारे मे पहले से ही बहुत कुछ जानते हैं। एक Report के अनुसार 64% यूजर केवल Google  search engine  के द्वारा आते हैं। जबकि 21 प्रतिशत यूजर Bing  आदि से आते हैं।‌‌‌और Mobile, Tablet आदि के द्वारा सर्च किये जाने वाले यूजर के मार्केट पर गूगल का 89% कब्जा है।


2. BING 


‌‌‌यह Microsoft’s का seach engine  है लेकिन अब यह अधिक Popular नहीं है। और इसके द्वारा दिखाए Result Google  जितने Accurate भी नहीं होते हैं। आप इसका प्रयोग कर देख सकते हैं।


3. YAHOO 


October 2011 के बाद से Yahoo  और bing दोनों एक ही हो चुके हैं। दोनों के बीच समझोता हो गया है। कोई समय था जब Yahoo  और bing काफी Powerful search engine  थे लेकिन अब Google  सबसे best  search engine  है। Yahoo Popular, Email Provider भी है।


4. ASK.COM


Ask.com  वैसे एक क्यूसन ऑनसर Search engine  है इस पर कुछ User  प्रश्न करते हैं तो अन्य दूसरे User  उनका उत्तर देते हैं। इस पर Search Function भी मौजूद है लेकिन result  Google ,Yahoo से अच्छे नहीं आते हैं।


5. AOL.COM


यह पूरानें समय के अंदर काफी Famous Search Engine था । इसके अंदर कुछ Famous Site  भी हैं ngadget.com, techchrunch.com and the huffingtonpost.com. आदि


6. BAIDU


यह search engine को सन 2000 ई के अंदर बनाया गया था । यह China के अंदर काफी Famous Search Engine है। Wikipedia के अनुसार इस सर्च इंजन की रेंक 4 है


7. WOLFRAMALPHA


यह दूसरे प्रकार का search engine  है जोकि किसी टॉपिक  पर Facts and Data उपलब्ध करवाता है। यहां पर आपको कई प्रकार का Data  मिल जाता है जैसे Life, science, math, education web and computer आदि से जुड़े डेटा


8. CHACHA.COM


‌‌‌यह भी Most Popular Search Engine है। US  के अंदर इसकी Alexa Rank 297 है। यह भी एक क्यूसन ऑनसर Search Engine है आप यहां पर कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं आपको उसका उत्तर  मिल जाता है। जैसे आप search  करेंगे कि Most  Popular search engine  कौनसा है तो आपको उतर मिलेगा गूगल Most Popular search engine  है।



9. DUCKDUCKGO.COM


‌‌‌यह भी एक काफी अच्छा search engine है। आप इस search engine के अंदर भी Google  की तरह ही search  कर सकते हैं। यहां पर आप video,News आदि भी search  कर सकते हैं। ‌‌‌लेकिन Hindi  के अंदर आप इस search engine पर कुछ अच्छा Search नहीं कर सकते ।


10 .INTERNET ARCHIVE


‌‌‌यह search engine  donation से चलता है। वैसे यह काफी यूजफुल Tools  है आपको यहां पर विभिन्न प्रकार के webpage  का collection मिल जाएगा । यानि यह search engine  webpage  का collection करता है।


‌‌‌वैसे और भी बहुत सारे नेट पर छोटे मोटे search engine  हैं। लेकिन उन मेसे कुछ ही popular  हैं। और अधिकतर websites  के अंदर तो user  सिर्फ Google  से ही आते हैं। Yahoo जैसे search  engine बहुत कम विजिटर visitor वेबसाइट को सेंड करते हैं। ‌‌‌यदि आपका Blogger  है तो आप यह जानते होंगे

Comments

Popular posts from this blog

एक साथ सभी facebook friends को message कैसे भेजते हैं/Ek sath sabi facebook frieds ko message kaise bheje

हेलो दोस्तों  आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की एक साथ सभी facebook friends को message कैसे भेजा जाता है इसकी जरुरत कब पड़ती जैसा की कोई तेवहार हो या सभी friends को कोई संदेस भेजना होता है तो चलये  दोस्तों  शुरू करते हैं नोट-आपके पास Chrome browser होना जरूरी है ! अगर आप mobile में का प्रयोग करते हैं तो अपने Browser को Decsktop mode पर कार्ले सबसे पहले अपने chrome browser को open करें  web address में लिखें  https://chrome.google.com/webstore अब आपको दायीं side में एक सर्च बॉक्स दिखेगा  अब सेर्च बॉक्स में toolkit for facebook लिख कर सर्च करें  अब आपके  सामने एक लिस्ट खुलेगी  इसमें सबसे ऊपर toolkit for facebook के सामने add to chrome पर क्लिक करदें  7.अब एक नोटिफिकेशन शो होगी इसमें आपको Add extension पर क्लिक करदेना है ! 8.अब आपका अप्लीकेशन Browser में Add हो गया है  अप्लीकेशन ओपन करने के लिए अप्लीकेशन की Icon पर    क्लिक करें! 9.जैसे ही Icon पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आजाएंगे   उसमें  Send Messages To          Multiple Facebook Friends वा

facebook se video kaise download kare/फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की  Facebook video kaise download karen होता क्या है की हम facebook पे video देखते होते हैं और कुछ video हमें विशेष लग जाती हैं जिनको हम download करना चाहते हैं  तो आज इस पोस्ट में बताऊंगा की फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें सबसे पहले जिस वीडियो को download करना चाहते हो उसका लिंक copy करलें। लिंक Copy कैसे करते हैं ? No-1  video पे माउस का Right बटन दबाएं।   अब Copy video URl at current time पर क्लिक करें।  अब आपके Video का URL Copy हो गया।  ये भी बढ़ें :   फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें एक साथ सभी facebook friends को message कैसे भेजते हैं No-2  अब  www.onlinevideoconverter.com   जायें  1. Convert a Video Link  पर क्लिक करें।  No-3  1. Past Link Here अपनी कॉपी की हुई link को past karen  2. अब Format पे क्लिक करें  3. अब आप Mp4  पे क्लिक करदें।  4. Start  के बटन पर क्लिक करें  कुछ सेकंड प्रोसेसिंग होगी।  No-4  अब Download के बटन पर क्लिक करदें  इस तरह आपकी Video