आप सोचते हैं कि फेसबुक की सेटिंग को प्राइवेट कर लेने से आपकी कोई निजी जानकारी बाहर नहीं जाएगी? लेकिन आप गलत हैं। फेसबुक पर अकाउंट बनाते वक्त हम अपने बारे में ऐसी कई जानकारियां दे देते हैं जिनका अपने फेसबुक पेज पर दाएं बाएं जो आपको ढेरो विज्ञापन दिखते हैं वह इसी का नतीजा है। फेसबुक भले
ही हमारे नाम और नंबर का इस्तेमाल न करे और उसे निजी रखे लेकिन वह एक खास तरह से इसे शेयर करता है।फायदा फेसबुक उठा लेता है।फेसबुक अपने उपभोक्ताओं की पसंद, नापसंद और रुचि इस बिनाह पर जांचता है कि वे किस चीज पर लाइक दबा रहे हैं, किस चीज को शेयर कर रहे हैं और इसी के आधार पर वह विज्ञापनदाताओं को जानकारी देता है ताकि वे बेहतर विज्ञापन बना सकें और हम तक पहुंच सकें। लेकिन इन विज्ञापनों को पेज पर आने से रोका जा सकता है।
1- इससे बचने का एक बहुत आसान तरीका है जो शायद आपको अब तक पता नहीं होगा लेकिन आपकी आंखों के सामने ही है। अपने फेसबुक अकाउंट में साइन इन करें और दाईं तरफ ऊपर जो सेटिंक का एक गोल सा निशान बना है उसे क्लिक करें।
एक सूची खुल के आएगी जिसमें सेटिंग (settings) लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
एक पेज खुल कर आएगा। बाईं तरफ एक सूची में नीचे से चौथे नंबर पर एडवर्ट्स (Adverts) या (Ads) लिखा होगा, उसी पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा वह कुछ इस तरह दिखेगा। इसमें तीन विकल्प हैं। पहले वाले विकल्प के बगल में यानि ऊपर दाईं तरफ एडिट (Edit) का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही उसी पहले वाले विकल्प के नीचे अंग्रेजी में लिखा होगा 'if we allow this in future, show my information to' और नीचे एक डिब्बा बना होगा। उस पर क्लिक कर के 'no one' वाले विकल्प को चुनें। इसका अर्थ है कि वह आपसे पूछ रहा है कि आप अपनी जानकारी किसे दिखाना चाहते हैं और आपने चुना है 'किसी को नहीं'।
बस, इसके बाद 'save changes' का विकल्प चुन लें। आपने जो बदलाव किए हैं वह सुरक्षित हो जाएंगे और इसके बाद आपको विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment