Skip to main content

फेसबुक पर पकाऊ विज्ञापनों से छुटकारा चुटकियों में, जानिए कैसे


आप सोचते हैं कि फेसबुक की सेटिंग को प्राइवेट कर लेने से आपकी कोई निजी जानकारी बाहर नहीं जाएगी? लेकिन आप गलत हैं। फेसबुक पर अकाउंट बनाते वक्त हम अपने बारे में ऐसी कई जानकारियां दे देते हैं जिनका अपने फेसबुक पेज पर दाएं बाएं जो आपको ढेरो विज्ञापन दिखते हैं वह इसी का नतीजा है। फेसबुक भले
ही हमारे नाम और नंबर का इस्तेमाल न करे और उसे निजी रखे लेकिन वह एक खास तरह से इसे शेयर करता है।फायदा फेसबुक उठा लेता है।फेसबुक अपने उपभोक्ताओं की पसंद, नापसंद और रुचि इस बिनाह पर जांचता है कि वे किस चीज पर लाइक दबा रहे हैं, किस चीज को शेयर कर रहे हैं और इसी के आधार पर वह विज्ञापनदाताओं को जानकारी देता है ताकि वे बेहतर विज्ञापन बना सकें और हम तक पहुंच सकें। लेकिन इन विज्ञापनों को पेज पर आने से रोका जा सकता है।





1- इससे बचने का एक बहुत आसान तरीका है जो शायद आपको अब तक पता नहीं होगा लेकिन आपकी आंखों के सामने ही है। अपने फेसबुक अकाउंट में साइन इन करें और दाईं तरफ ऊपर जो सेटिंक का एक गोल सा निशान बना है उसे क्लिक करें।




एक सूची खुल के आएगी जिसमें सेटिंग (settings) लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
एक पेज खुल कर आएगा। बाईं तरफ एक सूची में नीचे से चौथे नंबर पर एडवर्ट्स (Adverts) या (Ads) लिखा होगा, उसी पर क्लिक करें।

इसके बाद जो पेज खुलेगा वह कुछ इस तरह दिखेगा। इसमें तीन विकल्प हैं। पहले वाले विकल्प के बगल में यानि ऊपर दाईं तरफ एडिट (Edit) का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही उसी पहले वाले विकल्प के नीचे अंग्रेजी में लिखा होगा 'if we allow this in future, show my information to' और नीचे एक डिब्बा बना होगा। उस पर क्लिक कर के 'no one' वाले विकल्प को चुनें। इसका अर्थ है कि वह आपसे पूछ रहा है कि आप अपनी जानकारी किसे दिखाना चाहते हैं और आपने चुना है 'किसी को नहीं'।


बस, इसके बाद 'save changes' का विकल्प चुन लें। आपने जो बदलाव किए हैं वह सुरक्षित हो जाएंगे और इसके बाद आपको विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे।



Note-ऐसा करने से विज्ञापनदाताओं को आपके कमेंट, लाइक और शेयर की हुई चीजें नहीं दिखेंगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि एक भी विज्ञापन नहीं दिखेगा, क्योंकि कुछ  विज्ञापन तो फेसबुक की तरफ से होते ही होते हैं। अगर भविष्य में आप ये सेटिंग वापस बदलना चाहें तो इसी तरह बदल भी सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

अपने ब्लॉग की थीम कैसे बदलें

इस पोस्ट में सीखेंगे की  ब्लॉग की कैसे बदलते हैं  नीचे  बताई  गई  स्टेप को फॉलो करें।   No-1   सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।  No-2    अब Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें   No-3   Backup/Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें   No- 4    अब अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेना चाहते हैं तो download Theme पर क्लिक करें।   No-5    अब  Choose File  के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डाउनलोड की हुई थीम को चुने।   No-6    अब Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।  अब आपकी थीम सफलतापूर्वक बदल चुकी अगर ये पोस्ट पसंद आये तो share  जरूर करें और

ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं

ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपकी साइट में आइकॉन होना बहुत जरूरी होता है। बिना फ़ेविकॉन के वेबसाइट या ब्लॉग का लुक बहुत बेकार लगता है साइट पर आइकॉन सेट करने से आपके पाठक और सर्च इंजन दोनों पसंद करते है। फ़ेविकॉन क्या है ? फ़ेविकॉन साइट की पहचान होता है और ये लोगो की तरह साइट के लिए जरूरी होता है। जब  हम किसी साइट को ब्राउज़र में ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के ऊपर साइट में साइट के नाम के साथ दिखाई देता है। इस को साइट फ़ेविकॉन कहते हैं। ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं। No-1 सबसे पहले आप Blogger.om की साइट पर जाये और लॉगिन करें। No-2   अब Layout के ऑप्शन कर क्लिक करें।  No-3   Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।  No-4   अब Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना फ़ेविकॉन चुने जो आपने बनाया है।  No-5   अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करदें।    इस तरह आपकी साइट में फ़ेविकॉन ऐड हो जायेगा अगर ये पोस्ट पसंद ...