अब आप एंड्रॉयड या आइफ़ोन-आइपैड पर अपने लिए एक रिमोट कंट्रोल बना सकते हैं.
इसके ज़रिए आप आराम से बैठकर अपने फ़ोन से कंप्यूटर पर कुछ फाइलें पढ़ना चाहते हैं या फिर अपने होम थिएटर वाले कंप्यूटर पर गाने सुनना चाहते हैं तो उसमें भी यह आपकी मदद कर सकता है.
अगर आप अपने फोन पर क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं तो बस उसके लिए एक एक्सटेंशन इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद आपका फ़ोन रिमोट बन जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट भी विंडोज़ के लिए रिमोट डेस्कटॉप का विकल्प देता है.
एंड्रायड के लिए भी व्यवस्था
चूंकि दुनिया भर में एंड्रॉयड फ़ोन के इस्तेमाल करने वाले सबसे ज़्यादा हैं.इसलिए अब एंड्रायड फ़ोन के लिए भी ऐप तैयार है.
एंड्रॉयड फ़ोन पर इसको क्लिक करके ऐप इनस्टॉल करने पर आपका फ़ोन रिमोट माउस बन जाएगा.
कंप्यूटर के लिए फ्री-रिमोट ऐप के लिए ये कुछ और विकल्प हैं. अगर आप पैसे दे कर ऐप खरीदना चाहते हैं तो स्पलैश टॉप या टीम व्यूवर चुन सकते हैं.
माउस और की-बोर्ड वाला ऐप वीडियो और साउंड ट्रांसमिट नहीं करता है. लेकिन अगर आप चाहें तो फुल रिमोट डेस्कटॉप ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ये आपके मॉनिटर से फ़ोन या टैबलेट पर तस्वीरें और साउंड भी ट्रांसमिट कर सकता है. अब आपको तय करना है कि अपनी ज़रुरत के लिए आप कैसा रिमोट ऐप चाहते हैं.
Comments
Post a Comment