Skip to main content

yahoo में अकाउंट कैसे बनाएं

yahoo  अकाउंट बनाने से पहले थोड़ा इसके बारे में जानलें
yahoo क्या है -
पहले इसका नाम "जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब" (Jerry's Guide to the World Wide Web) था, अप्रैल १९९४ में इसका नाम याहू कर दिया गया। याहू (YAHOO) का अधिकारिक विस्तृत नाम "Yet Another Hierarchical Officious Oracle" है 



याहू! (अंग्रेज़ीYahoo!) एक अमेरिकी निगमित निगम व वैश्विक इंटरनेट सेवा कंपनी है। वह कई प्रकार की सुविधाये जैसे वेब पोर्टल, खोज साधन, ईमेल, ख़बरे, इत्यादी प्रस्तुत करती है। याहू की स्थापना स्तयाँनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट छात्र जेरी याँग व डेविड फिलो ने जनवरी १९९४ मे की थी। कंपनी का मुख्य कार्यालय सिलीकॉन घाटी के शहरसंनिवेल, कैलिफोर्निया में है।

yahoo अकाउंट कैसे बनाएं -

१-सबसे पहले अपने URL में  (www.yahoo.com) डालें ! अब एक पेज खुलेगा  नीचे देखिये 



२-sign in पर क्लिक करें !अब दूसरा पेज खुलेगा

३- अब इसमें (sign up for new account) पर क्लिक करें




४- इसमें अपना नाम पता जन्म तिथि मोबाइल नंबर सही -सही भरें फिर (create account) पर क्लिक करें



 ५-अपना नाम,नम्बर जाँचे और (send sms)पर  क्लिक करें
६- आपके मोबाइल पर एक OTP पासवर्ड आयेगा  उस पासवर्ड को इसमें डाले  और submit code  पर क्लिक करें
७- अब (get started ) पर क्लिक करें

 अब आपका अकाउंट तय्यार होए 

Comments

Popular posts from this blog

अपने ब्लॉग की थीम कैसे बदलें

इस पोस्ट में सीखेंगे की  ब्लॉग की कैसे बदलते हैं  नीचे  बताई  गई  स्टेप को फॉलो करें।   No-1   सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।  No-2    अब Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें   No-3   Backup/Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें   No- 4    अब अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेना चाहते हैं तो download Theme पर क्लिक करें।   No-5    अब  Choose File  के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डाउनलोड की हुई थीम को चुने।   No-6    अब Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।  अब आपकी थीम सफलतापूर्वक बदल चुकी अगर ये पोस्ट पसंद आये तो share  जरूर करें और

ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं

ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपकी साइट में आइकॉन होना बहुत जरूरी होता है। बिना फ़ेविकॉन के वेबसाइट या ब्लॉग का लुक बहुत बेकार लगता है साइट पर आइकॉन सेट करने से आपके पाठक और सर्च इंजन दोनों पसंद करते है। फ़ेविकॉन क्या है ? फ़ेविकॉन साइट की पहचान होता है और ये लोगो की तरह साइट के लिए जरूरी होता है। जब  हम किसी साइट को ब्राउज़र में ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के ऊपर साइट में साइट के नाम के साथ दिखाई देता है। इस को साइट फ़ेविकॉन कहते हैं। ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं। No-1 सबसे पहले आप Blogger.om की साइट पर जाये और लॉगिन करें। No-2   अब Layout के ऑप्शन कर क्लिक करें।  No-3   Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।  No-4   अब Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना फ़ेविकॉन चुने जो आपने बनाया है।  No-5   अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करदें।    इस तरह आपकी साइट में फ़ेविकॉन ऐड हो जायेगा अगर ये पोस्ट पसंद ...