अगर आप भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और आप सहनशील हैं तो Blogging आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Blogging में आप किसी भी Topic पर अपने Ideas लिखकर और ज्यादा Traffic होने पर आप अपने ब्लॉग को Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. आपको तो पता ही होगा कि आज कल कई ऐसे Bloggers हैं जो अपने ब्लॉग से प्रति महीने लाखों रुपए कमा भी रहे हैं. Blogging से आप भी पैसा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. आपको एक New Blog से Earn करने में Maximum, 3-4 Months लगेगा, लेकिन इस बीच आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ सकती हैं! याद रखिए, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और Same Blogging में भी लागू होता है, आप जितनी मेहनत करोगे उतनी ही आपकी Earning होगी. Blogging क्या है? ब्लॉग एक प्रकार का platform है जिस पर आप किसी भी विषय पर अपने आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते हैं न केवल विशेष विषय पर बल्कि आपके अपने Personal interests, daily routine पर भी पोस्ट लिख कर पोस्ट पोस्ट कर सकते हो....
computer tips, internet tips, mobile tips, in hindi