अगर आप भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और आप सहनशील हैं तो Blogging आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Blogging में आप किसी भी Topic पर अपने Ideas लिखकर और ज्यादा Traffic होने पर आप अपने ब्लॉग को Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. आपको तो पता ही होगा कि आज कल कई ऐसे Bloggers हैं जो अपने ब्लॉग से प्रति महीने लाखों रुपए कमा भी रहे हैं.
Blogging से आप भी पैसा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. आपको एक New Blog से Earn करने में Maximum, 3-4 Months लगेगा, लेकिन इस बीच आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ सकती हैं! याद रखिए, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और Same Blogging में भी लागू होता है, आप जितनी मेहनत करोगे उतनी ही आपकी Earning होगी.
Blogging क्या है?
ब्लॉग एक प्रकार का platform है जिस पर आप किसी भी विषय पर अपने आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते हैं न केवल विशेष विषय पर बल्कि आपके अपने Personal interests, daily routine पर भी पोस्ट लिख कर पोस्ट पोस्ट कर सकते हो.आप जिस भाषा में चाहो पोस्ट को लिख सकते हो। ये बिलकुल वेसा ही है जैसे पुराने ज़माने में लोग प्रतिदिन अपने सारे घटनाओं को अपनी एक डायरी में लिखा करते थे लेकिन फर्क सिर्फ इतना है की पहले इनको कोई देख नहीं सकता था और अब पूरी दुनिया आपकी पोस्ट को देख सकती है और पढ़ सकती हो।
क्या Blog से पैसे कमाए जा सकते हैं या नहीं ?
जी हाँ ! ब्लॉग से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। और लाखों लोग कमा भी रहें हैं अब आपके मन में सवाल होगा की ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बतादूँ की ब्लॉग से पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं है आप कितनी मेहनत करते हो उसपर निर्भर करता है ब्लॉग से आप रु० 0 से लाखों कमा सकते हो।
Blog बनाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रख्खें
- एक अच्छा और आसान नाम चुनना ।
- अपना और ब्लॉग का लक्ष्य बनाना, यह बहुत जरुरी है इससे आप आसानी से काम कर पाएंगे।
- टाइम टेबल बनाना
- अपने ब्लॉग का फील्ड चुनना जैसे टेक्नोलॉजी या एंटरटेनमेट
- अपने ब्लॉग से जुड़े हुए कीवर्ड और अपने कंपटीटर की जानकारी लेना बहुत जरूरी है।
- आपको ऐसे कीवर्ड चुनने है जिसपर ज्यादा आर्टिकल नहीं लिखे गए हैं। इससे जल्दी रैंक होने की सम्भावना अच्छी हो जाती है।
- आपको ऐसे कीवर्ड चुनने है जिसे लोग सच में सर्च कर रहे हों।
- SEO के बारे में भी सीखना और उन बातों को ब्लॉग में इस्तेमाल करना शुरू करें।
- एक G-mail अकाउंट होना चाहिये
- आपके पास एक कम्प्यूटर या लेपटॉप होना चाहिये
- इंटनेट कनेक्शन होना चाहिये
Blog कैसे बनाएं
No-2
|
अब अपनी E-mail और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें |
No-3
|
अब एक नई विंडो खुलेगी इसमें जो अपनी प्रोफाइल का नाम देना चाहते हैं। अपनी प्रोफाइल |
No-4
|
अब आपको create new blog के बटन पर क्लिक करना है। |
No-5
|
अब जो पेज खुलेगा उस पेज में सबसे ऊपर बॉक्स में अपने ब्लॉग का टाइटल डाले। |
अब address
|
तो अब आपका ब्लॉग बन चुका new Post के ऑप्शन में जाकर आप पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर ब्लॉग बनाने फिर भी कोई दिक्क्त आ रही हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूंछ सकते हैं। धन्यवाद
Comments
Post a Comment