Skip to main content

free me blog ya website kaise banaye




अगर आप भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और आप सहनशील हैं तो Blogging आपके लिए सबसे  अच्छा ऑप्शन  हो सकता है. Blogging में आप किसी भी Topic पर अपने Ideas लिखकर और ज्यादा Traffic होने पर आप अपने ब्लॉग  को Adsense से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. आपको तो पता ही होगा कि आज कल कई ऐसे Bloggers हैं जो अपने ब्लॉग से प्रति महीने लाखों रुपए कमा भी  रहे हैं.
Blogging से आप भी पैसा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. आपको एक  New Blog से Earn करने में Maximum, 3-4 Months लगेगा, लेकिन इस बीच आपको जी तोड़ मेहनत करनी पड़ सकती हैं! याद रखिए, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और Same Blogging में भी लागू होता है, आप जितनी मेहनत करोगे उतनी ही आपकी Earning होगी.

Blogging क्या है?

ब्लॉग एक प्रकार का platform है जिस पर आप किसी भी विषय पर अपने आर्टिकल  लिख कर पब्लिश कर  सकते हैं न केवल विशेष विषय पर बल्कि आपके अपने Personal interests, daily routine पर भी पोस्ट लिख कर पोस्ट पोस्ट कर सकते हो.आप जिस भाषा में चाहो पोस्ट को लिख सकते हो। ये बिलकुल वेसा ही है जैसे पुराने ज़माने में लोग प्रतिदिन अपने सारे घटनाओं को अपनी एक डायरी में लिखा करते थे लेकिन फर्क सिर्फ इतना है की पहले इनको कोई देख नहीं सकता था और अब पूरी दुनिया आपकी पोस्ट को देख सकती है और पढ़ सकती हो।

क्या Blog से पैसे कमाए जा सकते हैं या नहीं ?

जी हाँ ! ब्लॉग से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। और लाखों लोग कमा भी रहें हैं अब आपके मन में सवाल होगा की ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बतादूँ की ब्लॉग से पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं है आप कितनी मेहनत करते हो उसपर निर्भर करता है ब्लॉग से आप रु० 0 से लाखों कमा सकते हो।

Blog बनाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रख्खें 

  • एक अच्छा और आसान नाम चुनना ।
  • अपना और ब्लॉग का लक्ष्य बनाना, यह बहुत जरुरी है इससे आप आसानी से काम कर पाएंगे।
  • टाइम टेबल बनाना
  • अपने ब्लॉग का फील्ड चुनना जैसे टेक्नोलॉजी या एंटरटेनमेट
  • अपने ब्लॉग से जुड़े हुए कीवर्ड और अपने कंपटीटर की जानकारी लेना बहुत जरूरी है।
  • आपको ऐसे कीवर्ड चुनने है जिसपर ज्यादा आर्टिकल नहीं लिखे गए हैं। इससे जल्दी रैंक होने की सम्भावना अच्छी हो जाती है।
  • आपको ऐसे कीवर्ड चुनने है जिसे लोग सच में सर्च कर रहे हों।
  • SEO के बारे में भी सीखना और उन बातों को ब्लॉग में इस्तेमाल करना शुरू करें।
ब्लॉगिंग करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है ?
  • एक G-mail अकाउंट होना चाहिये 
  • आपके पास एक कम्प्यूटर या लेपटॉप होना चाहिये 
  • इंटनेट कनेक्शन होना चाहिये 

Blog कैसे बनाएं 

No-1  
सबसे पहले ब्लॉगर की वेबसाइट www.blogger.com पर जाएँ और Create your Blog के 
 बटन पर क्लिक करें। 




No-2  
अब अपनी E-mail और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें  


No-3
अब एक नई विंडो खुलेगी इसमें जो अपनी प्रोफाइल का नाम देना चाहते हैं। अपनी प्रोफाइल 
 नाम डाले। 



No-4  
अब आपको create new blog के बटन पर क्लिक करना है। 




No-5 
अब जो पेज खुलेगा उस पेज में सबसे ऊपर बॉक्स में अपने ब्लॉग का टाइटल डाले।   
अब address  के बॉक्स में अपने ब्लॉग Url सेट करें  नीचे थीम अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का एक थीम चुने और क्रिएट create blog के बटन पर क्लिक करदें। 



तो अब आपका ब्लॉग बन चुका new Post के ऑप्शन में जाकर आप पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर ब्लॉग बनाने फिर भी कोई दिक्क्त आ रही हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूंछ सकते हैं।  धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

अपने ब्लॉग की थीम कैसे बदलें

इस पोस्ट में सीखेंगे की  ब्लॉग की कैसे बदलते हैं  नीचे  बताई  गई  स्टेप को फॉलो करें।   No-1   सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।  No-2    अब Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें   No-3   Backup/Restore के ऑप्शन पर क्लिक करें   No- 4    अब अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेना चाहते हैं तो download Theme पर क्लिक करें।   No-5    अब  Choose File  के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डाउनलोड की हुई थीम को चुने।   No-6    अब Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।  अब आपकी थीम सफलतापूर्वक बदल चुकी अगर ये पोस्ट पसंद आये तो share  जरूर करें और

ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं

ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपकी साइट में आइकॉन होना बहुत जरूरी होता है। बिना फ़ेविकॉन के वेबसाइट या ब्लॉग का लुक बहुत बेकार लगता है साइट पर आइकॉन सेट करने से आपके पाठक और सर्च इंजन दोनों पसंद करते है। फ़ेविकॉन क्या है ? फ़ेविकॉन साइट की पहचान होता है और ये लोगो की तरह साइट के लिए जरूरी होता है। जब  हम किसी साइट को ब्राउज़र में ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के ऊपर साइट में साइट के नाम के साथ दिखाई देता है। इस को साइट फ़ेविकॉन कहते हैं। ब्लॉग में फ़ेविकॉन कैसे ऐड करते हैं। No-1 सबसे पहले आप Blogger.om की साइट पर जाये और लॉगिन करें। No-2   अब Layout के ऑप्शन कर क्लिक करें।  No-3   Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।  No-4   अब Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना फ़ेविकॉन चुने जो आपने बनाया है।  No-5   अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करदें।    इस तरह आपकी साइट में फ़ेविकॉन ऐड हो जायेगा अगर ये पोस्ट पसंद ...